सुपौल, जून 2 -- सलखुआ, एक संवाददाता। सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन स्थित लाइन नंबर तीन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर रविवार की सुबह एक युवक चढ़ गया। मालगाड़ी पर चढ़ने के दौरान वह बिजली प्रवाहित ओएचई की चपेट में आ गया। जिससे उसका शरीर जल गया। ओएचई की चपेट में युवक को देखकर रेलकर्मियों ने सूचित करते बिजली कटवाई। वहीं बुरी तरह से जले युवक को आनन फानन में उठाकर रेल कर्मचारी और स्थानीय लोग पुलिस की मदद से सीएचसी सलखुआ ले गए। वहां मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे भर्ती करते इलाज शुरू किया। गंभीर स्थिति देखकर युवक को सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया गया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ईजाजुल हक(22) और घर रहटा किशनगंज जिला मधेपुरा बताया है। ससुराल तरियामा फकीर टोला बताया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरह की हरकत युवक ने मालगाड़ी पर चढ़कर क...