भभुआ, दिसम्बर 6 -- (पेज पांच) कुदरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया जी रेलखण्ड के कुदरा स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप शनिवार को मालगाड़ी से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को दाह-संस्कार के लिए घर ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर रेलवे लाइन पार करने के दौरान वृद्ध मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अभियान चलाकर तीन वारंटियों को पकड़ा कुदरा। स्थानीय थाने की पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन गैर जमानतीय वारंटियों को पकड़ा। पकड़े गए वारंटियों में कर्मा गांव निवासी मुन्नी राम के पुत्रों शम्भू राम व विजय राम तथा संत राम के पुत्र मुन्नी राम शामिल हैं। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने की और बताया कि गिरफ्तार वारंटियों की मेडिकल जांच कराकर उन्हें शनिवार को न्यायालय के समक्ष...