प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 8 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। किसी काम से रेलवे स्टेशन पर गए अधेड़ की अचानक मालगाड़ी के सामने आ जाने से मौत हो गई। अधेड़ के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद करीब एक घंटे तक मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही। मानिकपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर ज्वालादेवी मंदिर के पास रहने वाले ज्वाला प्रसाद का 50 वर्षीय बेटा शिव भोला गुप्ता सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे किसी काम से रेलवे स्टेशन मानिकपुर गया था। अचानक वह प्रयागराज से ऊंचाहार जा रही मालगाड़ी के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव मालगाड़ी के इंजन में फंस गया, जिससे मालगाड़ी करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही। चालक ने ट्रेन पीछे किया तो उसके शव का निकाला जा सका। खबर मिलते ही मानिकपुर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के ल...