कानपुर, जुलाई 14 -- कानपुर देहात, संवाददाता। कछुआ गति से हो रहे रूरा के नए रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य और पुराने अंडरपास में पानी भरा होने से लोगों की जान पर बन आई है। कारण है इन दोनों ही समस्याओं के चलते लोग जान जोखिम में डालकर रेल ट्रैक पार करने को मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को ऐसे ही थाने आ रहे रूरा निवासी एक बुजुर्ग की रेल पटरी पार करते समय मालगाडी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूरा कस्बे के 65 वर्षीय बुजुर्ग शांती स्वरूप गुप्ता वर्तमान में परिवार संग गुजैनी कानपुर नगर में रह रहे हैं। रविवार शाम वह शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण कराने रूरा आए थे। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे वह थाने में रिपोर्ट लगवाने जा रहे थे। पुराने अंडरपास में पानी भरा होने के चलते वह रेल ट्रैक पार करते समय डीएफसीसी क...