बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नगर क्षेत्र में शनिदेव मंदिर के पास मंगलवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी करीब 10 वर्षीय बेटी घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृत महिला की पहचान चंचल के रूप में हुई है, जो चांदपुर रोड क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चंचल अपनी बेटी हर्शी के साथ सामान लेकर घर जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक मालगाड़ी आ गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि मालगाड़ी चालक ने समय रहते हॉर्न दिया था। हॉर्न सुनने के बाद महिला पटरी के किनारे की ओर आ गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में चंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी हर्शी गंभीर रूप से घायल हो ...