अलीगढ़, अगस्त 8 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के तालसपुर पुलिया के समीप रेलवे लाइन पर एक वृद्ध महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची रोरावर पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब साठ वर्ष बताई जा रही है। रोरावर क्षेत्र के तालसपुर पुलिया के समीप रेलवे लाइन पर एक वृद्ध महिला गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे घूम रही थी। तभी एक मालगाड़ी वहां से गुजरी और महिला उसकी चपेट में आ गयी। जिससे उसकी कटकर मौत हो गयी। रेलवे कर्मचारियों की सूचना मिलते ही रोरावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त कराई। लेकिन शव क्षतविक्षत होने के कारण कोई पहचान नह...