कानपुर, जून 4 -- कानपुर देहात। संवादददाता कंचौसी स्टेशन के पास भाऊपुर से खुर्जा जाने वाली डीएफसीसी लाइन का अप ट्रैक पार कर रही मुबारकपुर गांव की आंगनबाड़ी सहायिका की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मुबारकपुर गांव के रहने वाले जुमुना प्रसाद की सैंतालीस साल की पत्नी प्रेम कुमारी गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। मौजूदा समय में वह परिवार के साथ कंचौसी में निवास कर रही थीं। बुधवार सुबह वह टहलने घर से निकलीं थीं। भाऊपुर से खुर्जा जाने वाली डीएफसीसी लाइन में अप ट्रैक पार करते समय खंभा नम्बर 561/35 के पास वह मालगाड़ी की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। मां की मौत से उनके पुत्र विजय, अमन व पुत्री अपराजिता का रो रोकर बुरा हल हो गया। न्यू कन्चौसी स्टेशन से भेजे गए मे...