मुंगेर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने मालगाड़ियों के परिचालन को अधिक सुचारू, प्रभावी और वैज्ञानिक बनाने की दिशा में ऑपरेशन रिसर्च के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसी क्रम में जमालपुर इंजन कारखाना में पदस्थापित डिप्टी चीफ मेकेनिकल इंजीनियर डॉ. अभ्युदय को परामर्श एवं समाधान सुझाने हेतु आमंत्रित किया गया। डॉ. अभ्युदय ने चक्रधरपुर डिवीजन का दौरा कर मालगाड़ी परिचालन व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनों के समयबद्ध संचालन तथा नियंत्रण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण रणनीतियां प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रिसर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रियल-टाइम उपयोग से ट्रेन कंट्रोलरों को डायनेमिक परिस्थितियों में निर्णय लेने में सहायता मिल सकती है, जिससे मा...