देवघर, दिसम्बर 29 -- हावड़ा पटना दिल्ली रुट पर हुए हादसे के कारण ट्रेनों का परिचालक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मगर रेल सूत्रों के अनुसार आज से परिचालन शुरू की संभावना देखी जा रही है। जसीडीह-झाझा सेक्शन में लाहाबन और सिमुलतला के बीच पटरी पर अवरोध के कारण इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन के कारण रेलवे ने 29 दिसंबर को भी कई लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जबकि पांच ट्रेनें रद्द की गई है। ट्रेनों का रद्दकरण (29.12.2025 को होने वाली यात्रा) 29 दिसंबर को 63298 झाझा-देवघर मेमू, 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, 63209 झाझा-पटना मेमू, 63565 जसीडीह-झाझा मेमू और 63573 जसीडीह-किऊल मेमू रद्द रहेगी। किन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन) 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा (27.12.2025 को होने वाली यात्रा) को धनबाद, गया में ठहराव के साथ धनबाद-गया-किऊल के...