मथुरा, अक्टूबर 30 -- वृंदावन रोड व आझई स्टेशन के बीच पलटी कोयले से भरी मालगाड़ी की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने मौके पर पड़े क्षतिग्रस्त वैगनों व रेलवे ट्रैक का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। टीम दो दिन में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप देगी। विदित हो कि 21 अक्तूबर की रात को कोयला लेकर पंजाब जा रही मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरियों से उतर गए थे। इस हादसे की वजह से दिल्ली मथुरा के बीच ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरंह बंद हो गई थी। हादसे के दो घंटे बाद चौथी लाइन से अप रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। ट्रैक को पूरी तरंह ठीक होने में करीब 26 घंटे का वक्त लगा था। रेल महाप्रबंधक सहित तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। हादसे की जांच के लिए उच्चाधिकारियों ने टीम का गठन किया। यही टीम विगत दिनों घटना स्थल पर पहु...