जमुई, दिसम्बर 30 -- सिमुलतला। उपेंद्र यादव शनिवार की देर रात हावड़ा - नईदिल्ली जैसे देश के सबसे व्यस्त रेल मार्ग के अंतर्गत जसीडीह झाझा मुख्य रेल खण्ड के मध्य सिमुलतला स्थित बड़ुआ पुल पर हुई भयानक रेल दुर्घटना अब केवल एक तकनीकी हादसा भर नहीं रह गई है। घटनास्थल पर बिखरे मालगाड़ी के 20 डिब्बों के मलबे के बीच एक गंभीर सवाल गूंज रहा है- क्या यह महज़ दुर्घटना थी या किसी गहरी साजिश का नतीजा? हावड़ा नई दिल्ली जैसे देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में शामिल इस मुख्य लाइन पर 42 घंटे से अधिक समय तक परिचालन पूरी तरह ठप रहना अपने आप में रेलवे के इतिहास की एक असाधारण घटना मानी जा रही है। हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर स्वयं मौके पर मौजूद हैं, वहीं आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्...