कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब कोयला लदी बाढ़ स्पेशल मालगाड़ी को अचानक रोककर रेल अधिकारी हरकत में आ गए। दरअसल, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक को खुरहागढ़ा स्टेशन से सूचना मिली थी कि मालगाड़ी की एक बोगी से धुआं उठता देखा गया है। सूचना मिलते ही कोडरमा में अलर्ट जारी किया गया तथा मालगाड़ी के पहुंचते ही उसे तुरंत रोका गया। ट्रैक्शन विभाग को बिजली काटने का निर्देश दिया गया और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। सुबह लगभग 10:40 बजे बाढ़ स्पेशल मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत संबंधित बोगी पर चढ़ गई और कोयले में लगी आग पर पानी की बौछार शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान स्टेशन...