जमशेदपुर, अगस्त 30 -- मालगाड़ी से चावल चोरी के मामले में टाटानगर रेलवे के मुख्य गुड्स सुपरवाइजर विश्वजीत मुखर्जी ने शुक्रवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दी। उनके अलावा एक अन्य रेलकर्मी ने भी अर्जी दी है। अधिवक्ता प्रकाश झा के अनुसार, अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई शनिवार को होगी। मालूम हो कि जुलाई 2024 में टाटानगर यार्ड स्थित मालगाड़ी वैगन से 23 लाख से अधिक का चावल चोरी हुआ था। आरपीएफ ने चावल चोरी केस में 19 अगस्त को रेलवे वाणिज्य क्लर्क मुकेश कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि टाटानगर के मुख्य गुड्स सुपरवाइजर विश्वजीत मुखर्जी समेत अन्य रेलकर्मियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए पोस्ट में बुलाया है लेकिन मुख्य गुड्स सुपरवाइजर समेत अन्य रेलकर्मी अदालत से अग्रिम जमानत कराने की तैयार...