देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर-भटनी रेल खण्ड पर सरदार नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से चावल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे एक युवक को आरपीएफ ने गोरखपुर- कुशीनगर हाइवे से शनिवार को दबोच लिया। आरपीएफ ने रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में आरपीएफ पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गोरखपुर-भटनी रेल खण्ड पर सरदार नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से एक माह पूर्व कुछ युवकों ने गैंग बनाकर चावल चोरी किया था। मामले में आरपीएफ ने 28 मई को आठ लोगों के विरूद्ध के रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। जिसमें तीन आरोपियों को आरपीएफ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं शनिवार को फरार चल रहे एक और आरोपी को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने गोरखपुर- कुशीन...