बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। आरपीएफ बभनान ने परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह चोरी 25 मई 2025 को हुई थी। पकड़े गए बदमाशों ने फौजदार निवासी लेदवा थाना छपिया जिला गोंडा, सोनू श्रीवास्तव निवासी ग्राम लेदवा थाना छपिया और गौरीशंकर शामिल हैं। इन तीनों ने परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से हुई चोरी की बात स्वीकार की है। इन तीनों पर आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के डिब्बे से गेहूं की बोरियों को चुराकर गन्ने के खेत में चुरा दिया था। यह गिरफ्तारी विश्वामित्र, विकास चंद्र साहा, ब्रह्मदेव यादव व गंगा सागर सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...