शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- रोजा से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी से पशु की कटकर मौत हो गई, जिसके बाद ट्रैक पर एक के बाद एक कई गाड़ियां प्रभावित हो गईं। गुरुवार शाम करीब छह बजे बंथरा के पास मालगाड़ी की टक्कर से पशु कट गया, जिसके बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी, तथा मामले की जानकारी कंट्रोल को दी। कंट्रोल के आदेश पर मालगाड़ी से कटे पशु को हटाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया। इस दौरान करीब 15 मिनट मालगाड़ी खड़ी रही। मालगाड़ी खड़ी रहने से पीछे से आ रहीं ट्रेन में किसान एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को शाहजहांपुर से पहले रोक लिया गया। करीब 15 मिनट के बाद ट्रैक खाली कराया गया, जिसके बाद संचालन शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...