जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। आदित्यपुर रेलवे यार्ड की लाइन पर मालगाड़ी लुढ़कने के कारणों की जांच होगी। बुधवार रात चक्रधरपुर से लौटकर डीआरएम ने यह आदेश दिया है। इससे रेलकर्मियों में हड़कंप है। मालूम हो कि बुधवार दिन में 9 बजे के बाद आदित्यपुर रेलवे यार्ड में शर्मा बस्ती पास एक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। मालगाड़ी से जहां कंडम यार्ड की दीवार टूट गई, वहीं कई बोगी एक-दूसरे पर चढ़ गई। घटना के दौरान आसपास रेलकर्मी नहीं थे, अन्यथा कई चपेट में आते। देर शाम डीआरएम ने आदित्यपुर आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेलकर्मियों से घटना के कारणों पर सवाल किया। इसके बाद जांच का आदेश हुआ। सूचना के अनुसार, एक मालगाड़ी बिना इंजन लाइन पर दौड़ते हुए दूसरे से टकराई थी। इससे वैगन पर लॉक नहीं लगाने या तकनीकी खराबी से ब्र...