लखनऊ, सितम्बर 21 -- केसरीखेड़ा क्रासिंग पर शनिवार शाम को भीषण जाम लग गया। वाहनों को निकालने के लिए वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने मशक्कत की पर सफलता नहीं मिली। लगभग दो घंटा तक यहां वाहन फंसे रहे। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह वहां फंसे वाहनों को निकाला। इस दौरान क्रासिंग के दोनों तक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे वाहनों को रेंगते हुए ही निकलना पड़ा। शनिवार की शाम को लगभग छह बजे एक मालगाड़ी को पार कराने के लिए कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा क्रासिंग को बंद किया गया। लेकिन, मालगाड़ी आउटर पर आधा घंटा खड़ी रह गई। इस दौरान क्रासिंग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जब मालगाड़ी क्रास हुई तो वाहन चालकों में पहले हम, पहले हम की होड़ ने पूरी क्रासिंग ही जाम कर दी। स्थिति यह हो गई कि दोनों तक वाहनों की लंब...