मथुरा, नवम्बर 25 -- मालगाड़ी के वैगन में लगी आग के बाद माल के मालिक ने क्षतिपूर्ति के लिए रेलवे पर दावा नहीं किया। वह बचे हुए माल को गंतव्य तक लेकर जाने के लिए तैयार हो गया। रेलवे उसके माल को दूसरे वैगन में रखकर गुजरात के अजार पहुंचाएगा। विदित हो कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9-10 की कामन लाइन पर लिंच से अजार जाने वाली खड़ी मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई थी। आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया। वैगन में प्लास्टिक के चम्मच, प्लास्टिक के छोटे खिलोनों के अलावा डिटर्जेंट पाउडर के बोरे रखे थे। माल गुजरात की किसी पार्टी के लिए बुक हुआ था। मालगाड़ी के जिस वैगन में आग लगी उसे जंक्शन पर काटकर अलग कर दिया। शेष 41 वैगनों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। सोमवार को माल के मालिक जंक्शन पहुंच गए। उन्होंने आग से जले माल को लेकर किसी प्रकार...