बेगुसराय, फरवरी 17 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन रेलवे यार्ड में सोमवार को लाइन नंबर 12 में डाउन मालगाड़ी का चार चक्का बेपटरी होने के मामले में सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। वे अपने मंडल के अधिकारियों के टीम के साथ बरौनी जंक्शन पहुंचे और बारीकी से जांच-पड़ताल की। साथ ही, टीम गठित कर अधिकारियों को इसकी सघन जांच को लेकर दिशा निर्देश दिया। डीआरएम के बरौनी जंक्शन आने से स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों के बीच अफरातफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...