गोंडा, फरवरी 17 -- मेहनौन (गोंडा)। संवाददाता एक ही परिवार के चचेरे भाई-बहन ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली इटियाथोक के खिरौरा शहबाज का है। यहां के रहने वाले रामदेव का बेटा जैसराम (28) ट्रक चालक था। जैसराम रविवार को घर से खाना खाकर ट्रक चलाने की बात कहकर घर से गोंडा के लिए निकला। इन्हीं के पड़ोस में रहने वाले जगराम की बेटी निशा (25) शनिवार की देर शाम अपने घर से बिना बताए निकली। निशा जब घर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार की रात करीब 1 बजे गांव वालों को सूचना मिली कि गांव के बगल रेलवे ट्रैक पर दो लाश मिली है। गांव वालों ने घटनास्थल पहुंचकर शव की शिनाख्त जैसराम और निशा के रू...