बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बरौनी, निज संवाददाता। लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के आठ डिब्बों के बेपटरी होने से रेल परिचालन शनिवार की रात से ही बुरी तरह प्रभावित है। हावड़ा-बरौनी रेललाइन पर भी परिचालन प्रभावित हो गया है। ट्रेनों को दूसरे रूट से परिचालित कराया जा रहा है। हावड़ा से बरौनी होकर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें लगभग नौ घंटे से विलंब से चलने की सूचना है। इसमें गंगासागर, बाघ एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। इससे उक्त ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। ट्रेनों के आने की सूचना लेने को लेकर यात्री पूछताछ कार्यालय के चक्कर लगाते देखे गए। नौ घंटे विलंब से खुली हमसफर एक्सप्रेस बरौनी। ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक बरौनी-नई दिल्ली हमस...