शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्टील लदी मालगाड़ी के पहिए तथा एक्सल में ओवरहीटिंग के चलते कन्ट्रोल की सूचना पर रेलवे के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद मालगाड़ी को रोजा के यार्ड में खड़ा किया गया। चार अप्रैल को स्टील लोडेड मालगाड़ी बरेली से निकलने के बाद जैसे ही बंथरा पहुंची, वैसे ही रेलवे के ऑटोमैटिक हीटिंग सिस्टम ने मालगाड़ी के व्हील तथा एक्सल ( धुरा ) के अधिक गर्म होने का मैसेज कंट्रोल को दे दिया, जिसके बाद शाहजहांपुर रेलवे अधिकारियों को सूचित करते हुए टेंप्रेचर नापा गया। जिसमें मानक से अधिक निकला। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने कंट्रोल को सूचना देते हुए मालगाड़ी को रोजा के यार्ड में खड़ा करा दिया, तथा बैगन को अलग करके मालगाड़ी को भेज दिया गया। अब बैगन से लोड उतरने के बाद मालगाड़ी के व्हील एक्सल को बदला जाए...