संभल, अक्टूबर 8 -- चंदौसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे यार्ड की ओर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से लाइन पार कर रही महिला रेलकर्मी कटकर गंभीर घायल हो गई। सूचना पर जीआरपी आरपीएफ मौके पर पहुंची। महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज निवासी तारा रानी (55) पत्नी कमल सिंह अपने पति की मौत के बाद मृतक आश्रित पद पर रेलवे में लिपिक के पद पर काम करती थी। वह रेलवे स्टेशन स्थित आईओडब्लू कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात थी। तारा रानी रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर 12:30 खाना खाने के लिए रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज जा रही थी। वह प्रतिदिन रेलवे स्टेशन के पुल पार करके अपने क्वार्टर जाती थी, लेकिन वह मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थित...