खगडि़या, अप्रैल 20 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मालगाड़ी में कार्यरत एक गार्ड की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक कटिहार जिले के सेमापुर ओपी अन्तर्गत जगदीशपुर बरारी के सहौरा टोला निवासी 58 वर्षीय कमलनाथ उरांव बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर को खगड़िया से पहले उससे संपर्क नहंी हो रहा था। इसके महेशखूंट रेलवे स्टेशन में जीआरपी द्वारा मानसी रेलवे अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में उनका सेमापुर में प्वाइंटस मैन थे। इसके बाद गार्ड में उन्हें मिली थी। बरौनी हेडक्वार्टर में डयूटी पर कार्यरत थे। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...