सोनभद्र, जनवरी 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पसही कला रेलवे स्टेशन से पहले मंगलवार को करीब चार बजे मालगाड़ी के आगे एक वृद्ध ने छलांग लगा दी, जिससे कट कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भगवास गांव निवासी 70 वर्षीय राजनाथ प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामकिशन के रूप में की गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि राजनाथ प्रसाद पसही कला के पास एक पुलिया पर बैठा हुआ था। इसी बीच पसही कला स्टेशन से पहले रॉबर्ट्सगंज से चुनार की तरफ जा रही मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे वह कट गया। जानकारी के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद मामले की जानकारी जीआरपी को दी। रॉबर्ट्सगंज जीआरपी क...