बिजनौर, जनवरी 22 -- सरकड़ा चकराजमल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पावर फेल होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटा प्रभावित हो गई। इसके अलावा भी अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्थान पर रोकना पड़ गया। मालगाड़ी के रवाना होने के बाद अन्य ट्रेनों को ट्रैक से गुजारा गया। बुधवार को करीब चार बजे चकराजमल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की पावर फेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। कई यात्री गाड़ियों को धामपुर, हबीबवाला और नगीना रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। लाईन क्लियर न होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को धामपुर, कामाख्या एक्सप्रेस को हबीबवाला और लिंक एक्सप्रेस को नगीना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। लगभग एक घंटे बाद मुरादाबाद से दूसरी पावर मंगवाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। उधर देहरादून से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिद...