लखनऊ, जून 7 -- मुसाफिर खाना(अमेठी), संवाददाता। मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में एक वृद्धा की जान चली गई। यह घटना स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के समीप पोल संख्या 947/26 के पास हुई, जहां सुल्तानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग पौने तीन बजे की है। लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक द्वारा मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर दी गई। सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक अमित शुक्ला ने तुरंत जीआरपी सुल्तानपुर को सूचित किया। इसके बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों से मृतका की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतका के शव को डाउन ट्रैक के पास ...