बदायूं, नवम्बर 6 -- बदायूं। बिनावर क्षेत्र के घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां बुधवार रात करीब 10:30 बजे कासगंज की ओर से बरेली जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सबसे पहले बिनावर पुलिस को मिली, लेकिन मामला रेलवे से जुड़ा होने के कारण सूचना जीआरपी बदायूं को दी गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। जांच में पता चल...