गाजीपुर, सितम्बर 6 -- सेवराई। दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर भदौरा स्टेशन के पास शनिवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से छह भेड़ों की मौत हो गई। हादसे के बाद भी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन मृत भेड़ों के शवों के ऊपर से गुजर गई। घटना के बाद कई घंटे तक शव ट्रैक पर ही पड़े रहे, लेकिन आरफीएफ मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की संवेदनहीनता पर आक्रोश जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और भेड़ों के मालिक को मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...