हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। शहर के मथुरा रोड मधुगढ़ी फाटक के निकट एक अधेड़ की मालागड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की पहचान कैलाश नगर निवासी व्यक्ति के रूप में हुई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाश नगर निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सलीम पुत्र शब्बीर कपड़े की फेरी लगाने का काम करते थे। वह सोमवार को दिल्ली से हाथरस लौटे थे। मंगलवार को कासगंज से हाथरस की ओर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मधुगढ़ी फाटक के निकट सलीम की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी पूछताछ के बाद मृतक की पहचान हुई। परिवार क...