हाथरस, अप्रैल 21 -- सासनी के ततारपुर के निकट बीती रात को हादसे में गई युवक की जान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया,परिजनों में कोहराम। हाथरस- सासनी । बीती रात सासनी के गांव मुहरिया ततारपुर के निकट एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मृतक गांव ततारपुर का ही रहने वाला था। युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सुबह रेलवे ट्रैक पर लोगों ने जब एक करीब अट्ठाईस वर्षीय युवक का शव देखा तो क्षेत्र में खलबली मच गई। शव को देखने और पहचान करने वालों का तांता लग गया। तभी मृतक की पहचान गांव मुहरिया ततारपुर निवासी करीब अट्ठाईस वर्षीय गोपाल के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गोपाल रात्रि में अपने घर से खेतों की ओर जा रहा था। रेलवे लाईन पार करते वक्त मालगाड़...