पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर। रेल ट्रेक पर मालगाडी की चपेट में आने से एक पशु की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मालगाडी का प्रेशर पाइप भी फट गया। यह देखकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से ट्रेन के नीचे फंसे पशु के शव को बाहर निकाला। पौन घंटा बाद मालगाडी वहां से रवाना हो सकी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला शनिवार की शाम करीब सवा पांच बजे का है। पूरनपुर-शाहगढ़ रेल मार्ग पर महादिया रेलवे क्रांसिग संख्या-182 सी (ई-2) के समीप एक गाय मैलानी से पीलीभीत की ओर जा रही मालगाडी की चपेट में आ गई। जिससे ट्रेन का प्रेशर ब्रेक लगाने से उसका पाइप फट गया। पाइप फट जाने से पौन घण्टा ट्रेन खड़ी रही। अचानक गाड़ी रुकने से ग्रामीणों का जमाबाड़ा लग गया। जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...