सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के स्टार पेपर मिल फाटक और शेखपुरा कदीम के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि वंश विहार कॉलोनी निवासी अरमान (35 वर्ष) और सिंदकर (45 वर्ष) नशा करने के आदी थे। सिकंदर रिश्ते में अरमान का साला लगता था। इसीलिए सोमवार देर शाम दोनों रेलवे ट्रैक पर एकांत में चले गए। उसी दौरान सहारनपुर से टपरी की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई जिसके चलते रेलवे यातायात भी काफी समय तक प्रभावित रहा। मौत ...