धनबाद, जुलाई 9 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा में डीसी रेलवे लाइन पर मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी नमन झा का पैर व हाथ कट गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन से पूरब की दिशा में पोल संख्या 7/28 के पास खड़ी मालगाड़ी के बीच से रेलवे लाइन पार कर रहा था, इसी बीच वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही नमन खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी मालगाड़ी अचानक से चालू हो गया और वह उसके नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में उनके दोनों पैर और एक हाथ कट गया। 30 वर्षीय नमन बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी है और बांसजोड़ा में डेको कंपनी में बतौर मेकैनिकल हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। वे कंपनी के कैंपस में ही रहते थे। घटना के बाद ...