हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। हसायन क्षेत्र के नगला रति रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, जीआरपी व स्थानीय पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है। बुधवार की सुबह करीब चार बजे पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज के नगला रति स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक करीब 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर अधेड़ का शव देखा। इस बात की सूचना जीआरपी और सलेमपुर पुलिस चौकी को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है, लेकिन ...