चंदौली, जून 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के डाउन सिक लाइन में मालगाड़ी का वैगन मरम्मत करने के दौरान मजदूर करंट की चपेट में आ गया। इससे मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। वही आनन फानन में मजदूरों ने मजदूर के जिवित होने की आशंका पर भोगवारे स्थित सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। हालांकि दोनों पक्ष में सुल समझौता हो गया। रेलवे के डाउन सिक लाइन स्थित मालगोदाम सेंटर के समीप रेलवे के डैमेज मालगाड़ी के वैगनों का मरम्मत कार्य होता है। मालगाड़ी वैगन मरम्मत का काम कोलकाता का कंपनी ब्रेथवेट कंपनी करती है। वही चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के ...