अयोध्या, अगस्त 2 -- सोहावल,संवाददाता। अयोध्या से चलकर लखनऊ की तरफ जाने वाली मालगाड़ी का इंजन तकनीकी खराबी कारण फेल हो गया। शुक्रवार की देर शाम मालगाड़ी सोहावल स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी हो गई। पौने दो घंटे भर से अधिक समय तक रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी होने की वजह से यातयात पूरी तरह से बाधित हो गया। लखनऊ की तरफ जाने वाली गाड़ियों साबरमती और कैफियत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। दूसरा इंजन मंगवा मालगाड़ी को स्टेशन के लूप लाइन पर खड़ा कराया गया और लगभग पौने दो घंटे बाद एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार की देर शाम अयोध्या से चलकर लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी का इंजन तकनीकी खराबी के चलते सोहावल स्टेशन से पहले गेट संख्या 130 पर फेल हो गया। जिसके कारण मालगाड़ी भीड़भाड़ और आवागमन के मुख्य मार्ग स्थित क्रॉसिंग पर...