नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने चुनिंदा रेलमार्गों पर मालगाड़ियों को यात्री ट्रेनों की तर्ज पर टाइम टेबल से चलाना शुरू कर दिया है। इस नई व्यवस्था से मालगाड़ियां 20 से लेकर 60 फीसदी तक समय बचा रही हैं। इससे उद्योग जगत में रेलवे की साख बढ़ रही है। रेल ढुलाई सड़क परिवहन की अपेक्षा सस्ती और पर्यावरण अनुकूल है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दशकों से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रेंगने वाली मालगाड़ियां कभी समय पर नहीं पहुंचने के लिए बदनाम हैं। इसके चलते 65 फीसदी से अधिक माल ढुलाई सड़क परिवहन की ओर चली गई है। लेकिन रेलवे ने हाल ही में कई रेलमार्गों पर वस्तु विशेष मालगाड़ियों को टाइम टेबल के अनुसार चलाना शुरू कर दिया है। हर फेरे में 42 घंटे की बचत एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि गति वाहन सेवा नामक मालगाड़ी को फर...