शामली, जून 21 -- आपरेशन क्लीन अभियान के तहत कोतवाली के मालखाने में रखे 108 मुकदमों से संबंधित शस्त्रों को नष्ट किया गया। डीएम अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने आपरेशन क्लीन अभियान के तहत कैराना कोतवाली में मुकदमों से संबंधित मालखाने में रखे माल मुकदमाती शस्त्र अधिनियम को विनिष्टीकरण कराए जाने हेतु न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कमेटी गठित की थी। शुक्रवार को सीओ श्याम सिंह, नायब तहसीलदार सतीश यादव, अभियोजन अधिकारी श्रीचंद व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में वर्ष 1982 से 2020 तक के 108 मुकदमों से संबंधित शस्त्रों को नष्ट किया गया है। इनमें तमंचे, छुरी, चाकू, देशी रायफल आदि शामिल थे। अधिकारियों द्वारा प्राइवेट लोहार को बुलवाकर हथौडा, छेनी व ग्राइंडर मशीन आदि से शस्त्रों को कटवाकर एवं तुड़वाने के दौरान वीडियोग्रा...