गोपालगंज, मई 14 -- भोरे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के सिसई मौजा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीटकर उसकी बाइक की चाबी छीन ली। मामले में उसी गांव के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव की पुष्पा देवी की जमीन से संबंधित पंचायती थी। पंचायती के बाद गांव के ही धनई पटेल, अखिलेश पटेल, गुड़िया देवी, सरिता देवी, मीरा देवी, रबर देवी, बबिता देवी सहित आठ लोग आए और उसकी बाइक की चाबी छीन लिए। विरोध करने पर उसको मार पीटकर घायल भी कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...