नई दिल्ली, जुलाई 5 -- गाजियाबाद के डासना में एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डासना निवासी सेल्समैन की हत्या उसकी प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी। वेव सिटी पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए शुक्रवार को आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। डासना निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद वाहिद सेल्समैन था। 24 जून को वह अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटे। 28 जून को बुलंदशहर के जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के गांव रौंडा के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला। बुलंदशहर पुलिस की सूचना पर वेव सिटी पुलिस वाहिद के परिजनों को लेकर पहुंची तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त वाहिद के रूप में की थी। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीएनजी पंप के पास मधुबन बापूधाम निवासी अमित चौधरी और उसक...