नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में तैनात बस मार्शल ने इलेक्ट्रिक बस के रूट को लेकर हुए विवाद में बस परिचालक जितेंद्र कुमार पुनिया की बाईं हाथ की मध्यमा उंगली काट दी। पुलिस ने पुनिया की शिकायत पर आरोपी मार्शल मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र कुमार पुनिया 2019 से डीटीसी के संविदा कर्मचारियों में शामिल हैं। 28 सितंबर को वह नोएडा सेक्टर-62 और धौला कुआं के बीच चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में ड्यूटी पर थे। बस चालक और मार्शल बस को लाजपत नगर रिंग रोड फ्लाईओवर से ले जाना चाहते थे, जबकि परिचालक पुनिया समानांतर सड़क से जाने पर अड़े थे। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे, बस नेहरू नगर के पास यातायात जाम में फंस गई, जिससे समय पर टर्मिनल पहुंचना मुश्किल हो गया। शाम साढ़े छह बजे धौला कुआं टर्मिनल पहुं...