रांची, जुलाई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। मार्शल कुजूर को रांची पेरिश सीएनआई चर्च पास्तेरेत कमेटी का सचिव बनाया गया है। वहीं, रुधीर तिर्की को कोषाध्यक्ष, छोटानागपुर डायसिस यूथ मूवमेंट (डीसीवाईएम) के निदेशक मनीष दादेल, संडे स्कूल कमेटी की अधीक्षका ममता राय और भंडारीपन समिति की निदेशक ओमेगा राय बनाई गईं हैं। इससे पूर्व रविवार की आराधना विधि के दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पूरे चर्च कलीसिया के सामने शपथ भी दिलाई गई। इन सदस्यों का पदभार तीन वर्षों के लिए है। इसके अलावा पास्तेरेत कोर्ट और भंडारीपन का गठन किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 6 जुलाई को रांची पेरिश पास्तेरेत कमेटी के लिए चुनाव व मतगणना हुई थी। चुनाव मैदान में 16 उम्मीद थे। इसमें निर्वाचित नए सदस्य-ओमेगा राय, मनीष दादेल, राजकुमार नागवंशी, सिंधु तिर्की व मगदली बोदरा चुने गए थे।

हिंदी ...