महाराजगंज, अक्टूबर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति 5.0 के तहत लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर की छात्राओं को तीन दिवसीय मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए गए। किसी भी संकट में अपनी सुरक्षा किस प्रकार करना है इसके लिए उन्हें टिप्स दिए गए। मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक बलराम गौड़, सीफू फिरोज एवं शहबाज ने छात्राओं को बताया कि कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपने को कमजोर नहीं आंकना है। इसके लिए प्रशिक्षकों ने उन्हें अलग-अलग स्थितियों में अपनी सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरीके का प्रशिक्षण दिया। तीन दिवसीय मार्शल आर्ट आत्मरक्षा कार्यशाला के तीसरे दिन समापन सत्र में मुख्य प्रशिक्षक सीफू फ़िरोज़ ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए हमले और बचाव की तकनीकी के अन्तर्गत...