विकासनगर, नवम्बर 13 -- विकासनगर। नंवबर माह के प्रथम पखवाड़े में आयोजित हुए युवा महोत्सव में 45 किलो ग्राम वर्ग के मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में होलीफेथ एकेडमी हरबर्टपुर के छात्र लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय की ओर से लोकेंद्र को सम्मानित देकर पुरस्कृत किया। प्रधानार्चा ऊषा रानी राठौर ने कहा कि लोकेंद्र प्रताप के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय में खुशी की लहर है। कहा कि इससे पहले भी लोकेंद्र प्रताप ने माह अक्टूबर में 45 किलो ग्राम वर्ग में कर्नाटक के कोपल में हुए जूनियर पेचक सिलार प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य कविता चौधरी, पीटीआई सुनील सिंह चौहान,असत राठौर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...