रामपुर, नवम्बर 5 -- ग्रीन फील्डस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को मुरादाबाद के अमन पब्लिक स्कूल में आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने 09 स्वर्ण पदक तथा 04 रजत पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों की कोच मुस्कान तथा आफताव-उर- रहमान साथ रहे। प्रतियोगिता के बाद स्कूल में प्रबंधन शीमा उजैर ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य मो. नासिर खां तथा प्रधानाधियापिका आरिफा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि हार मिले तो भी कभी निराश न हो और जीत के लिए निरंतर प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...