मधेपुरा, अगस्त 20 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अधीन यू वी के कॉलेज करामा में 27 अगस्त को इंटर कॉलेज मार्शल आर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी का दायित्व सौंपा गया है। महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद सभी अंगीभूत एवं संबंध महाविद्यालयों के पीटीआई, क्रीड़ा पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में अपने महाविद्यालय के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर भेजने का अनुरोध किया है। प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने बताया कि महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग अलग आवासन की व्यवस्था की गई है। बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति को टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। महाविद्यालय के आईटी सेल को इस आशय का पत्...