आगरा, जुलाई 17 -- रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जनपद के 38 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन हुआ है। स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को तीन माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की आवश्यकता है। इच्छुक प्रशिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर 24 जुलाई तक जमा करें। प्रशिक्षक को तीन माह के लिए Rs.15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। प्रतिदिन 40 मिनट की प्रशिक्षण क्लास होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...