चाईबासा, फरवरी 16 -- चाइबासा।सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी, ताम्बो चौक में क्योंकुशीनकान फुल कांटेक्ट कराटे बेल्ट सेरेमनी का आयोजन रविवार को किया गया।50कराटेकारो ने भाग लिया। जिसमें 12 खिलाड़ी सफल हुए । ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट तक के खिलाड़ियों को सेंसाई विवेक खलखो ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि कराटे शारीरिक शक्ति के साथ मानसिक शक्ति एवं चरित्र निर्माण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में देवाशीष पूर्ति एवं अंशु पूर्ति को डबल प्रमोशन दिया गया।ऑरेंज बेल्ट में तनुश्री प्रमाणिक ,रोहित पाट पिंगुवा एवं गांधी जेराइ।रेडीश ब्राउन बेल्ट में अमन लकड़ा, सुब्रजीत करण, सूरज सवैया एवं हीरालाल बिरुआ सफल हुए।लाइट ब्लू बेल्ट में आशीष सिंह कुंटिया।डार्क ब्लू बेल्ट में अर्पित प्रखर टोपनो ,पर्पल बेल्ट में ओरतन ईपिल और ग्रीन ...